गोरखपुर के रेलयात्रियो को बड़ी राहत, जानिए दो नई ट्रेनो का पूरा रूट प्लान

अमृतसर जाने वाले बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 6 जुलाई को गोरखपुर होते हुए अमृतसर के लिए दो एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें 8 जुलाई को वापस चलेंगी।

 

# एक-एक करके चलेंगी ट्रेनें

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार सहरसा-अमृतसर-सहरसा स्पेशल नंबर 05577/05578 और दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस नंबर 05211/05212 एक-एक ट्रिप में चलाई जाएगी. सहरसा से चलने वाली ट्रेन में 01 एसी द्वितीय श्रेणी, 05 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 12 शयनयान श्रेणी होगी। दरभंगा जाने वाली ट्रेन में 17 स्लीपर क्लास और 02 वातानुकूलित थर्ड क्लास लगाए जाएंगे।

 

# ये है स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

05577 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 06 जुलाई को छपरा से 08.45 बजे प्रस्थान कर 08.25 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और अगले दिन गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए 05.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

 

अमृतसर-सहरसा स्पेशल नंबर 05578 08 जुलाई को गोरखपुर से जालंधर, लुधियाना, अंबाला कैंट, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा होते हुए 03.15 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर होते हुए 03.25 बजे सहरसा पहुंचेगी।

 

05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल गोरखपुर से सुबह 03:50 बजे नरकटियागंज होते हुए रवाना होगी और अगले दिन 01:45 बजे गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर होते हुए अमृतसर पहुंचेगी।

05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस 08 जुलाई को 07.15 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 04.35 बजे गोरखपुर से कप्तानगंज, नरकटियागंज होते हुए लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा से दोपहर 02.55 बजे दरभंगा पहुचेगी।

# अलग-अलग स्टेशनों पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का विस्तार

यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने अलग-अलग स्टेशनों पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव को बढ़ा दिया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार सात जुलाई से गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस संख्या 15045/15046 को चांदलोदिया स्टेशन और 15269/15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस को साबरमती स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Comment