गोरखपुरवासियो की पसंदीदा ट्रेन आज फिर से शुरू, अब नए अन्दाज़ में दिखेगी यह एक्सप्रेस

मैलानी:-  मैलानी से गोरखपुर तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस जिसे गोंडा जंक्शन यार्ड में रीमॉडलिंग के कारण 16 मई को बंद कर दिया गया था, अब वही 08LKH51 – 08LKH52 – 08LKH53 – मैलानी गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू होने वाला है। जिसमें अब से लिंक होफमैन बुश  एल एच बी कोच लगाए जाएंगे।

 

आपको बता दें कि रेल प्रशासन की ओर से मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस में रीमॉडलिंग का काम करने के लिए 16 मई से 8 जून तक का ब्रेक लिया गया था। जिसके कारण मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन बंद था।

 

यार्ड के रीमॉडलिंग का काम पूरा हो जाने पर आज 9 जून से पुनः मैलानी गोरखपुर-एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा।

एस एस रमेश कुमार से हुई बातचीत के अनुसार आज गुरुवार को एलएचबी कोच युक्त यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर गोरखपुर से मैलानी के लिए प्रस्थान करेगी और यही ट्रेन पुनः मैलानी से अपने निर्धारित समय शाम 5:45 बजे मैलानी से गोरखपुर के लिए रवाना होगी ।

आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस ट्रेन के एलएचबी कोच में सफर खासा आरामदायक साबित होगा। इससे पहले इस ट्रेन में आई सी एफ नीले रंग के कोच लगते थे।

Leave a Comment