खुशखबरी: रेलवे चलाएगा कानपुर-अहमदाबाद और गोरखपुर-हैदराबाद के लिए समर स्पेशल ट्रेन, ये रही टाइम टेबल

रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है दरअसल गर्मियों की छुट्टी में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में रेलवे द्वारा दो और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। आपको बता दें कि सप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद के लिए 4 अप्रैल से चलाया जाएगा। यह ट्रेन आने वाले अगले जून महीने के 28 तारीख तक चलाई जाएगी। यही नहीं गोरखपुर से हैदराबाद तक चलने वाली सप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन वाया कानपुर होकर चलेगी। यह ट्रेन 1 अप्रैल से चलाई जाएगी और वही 26 जून तक चलाई जाएगी।

इन दो समर स्पेशल ट्रेन के चलने से इन रूटों पर सफर करने वालों यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सकेंगी। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो बुधवार से रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा। अफसरों के अनुसार कानपुर से अहमदाबाद की उड़ान जो की पिछले दिनों शुरू हुई थी उसे बंद कर दिया गया है। इसे और गर्मी को लेकर सीधी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे द्वारा किया गया है। उनका मानना है कि अगर यात्रियों का लोड बना रहा तो सप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनों फेरे बढ़ा दिए जाएंगे।

कानपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल सप्ताहिक ट्रेन का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या ०1905 सप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार को 4 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी। प्रत्येक सोमवार को 3:35 बजे से कानपुर सेंट्रल से चलकर इटावा, आगरा, रूपवास, गंगापुर सिटी, रतलाम, छायापुरी , नाडियाड होकर सुबह 11:00 बजे दूसरे दिन अहमदाबाद पहुंचेगी।

वापसी में यह 019 06 स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को अहमदाबाद से 5 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। यह समर स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद स्टेशन 3:05 बजे चलेगी ठीक उन्हीं स्टेशनों पर स्टॉप लेते हुए दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल एक 11:55 बजे पहुंच जाएगी।

हैदराबाद-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल-यह समर स्पेशल ट्रेन 025 75 प्रत्येक शुक्रवार को 1 अप्रैल से 24 जून तक हैदराबाद से गोरखपुर तक चलेगी। हैदराबाद स्टेशन से यह ट्रेन रात 9:05 बजे से चलकर सिकंदराबाद , भोपाल वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होते हुए दूसरे दिन दिन में 11:00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 5 मिनट के भैरव लेने के बाद ऐशबाग, लखनऊ सिटी बाराबंकी गोंडा होकर रविवार तीसरे दिन गोरखपुर 6:30 बजे पहुंचेगी।

यह समर स्पेशल ट्रेन 025 76 गोरखपुर से हर रविवार को 3 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी। गोरखपुर से सुबह 8:30 बजे से चलेगी और निर्धारित किए गए स्टेशनों पर रुकते हुए 3:05 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। ठीक 5 मिनट ठहराव लेने के बाद अगले दिन सोमवार को 4:20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

Leave a Comment