खुशखबरी: पटना से खुलने जा रही है 12 ट्रेने जिसमे मिलेगी एसी कोच की सुविधाए कम किमत में….

पटना में अब सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा आरामदायक बनाने के लिए कम कीमतों में एसी बस  चलाने का ऐलान किया गया है । पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधन ने पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल  से शुरू होने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में उन्नत और अत्याधुनिक थर्ड इकोनॉमी क्लास का एक-एक डिब्बा लगाने का फैसला किया है । यात्रियों को कम कीमत में अच्छी सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है ।

#  पटना कोटा के साथ साथ इन ट्रेनों में भी लगाया जाएगा नया कोच…

यह सुविधा 24 सितंबर से पटना से 13237/13238 और 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस और 25 सितंबर से कोटा से बहाल की जाएगी । जबकि 12393/12394 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल 27 सितंबर से राजेंद्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली और 28 सितंबर से नई दिल्ली के लिए पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलुरू -पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और राजेंद्रनगर टर्मिनल सितंबर से पूर्ण 27 क्रांति एक्सप्रेस 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमबीटी 27 सितंबर से 26 सितंबर से बैंगलोर से उपलब्ध है।

# अर्चना एक्‍सप्रेस और पाटलिपुत्र एक्‍सप्रेस से भी मिलेगी यह  सुविधाए …..

22355/22356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 21 सितंबर से और चंडीगढ़ 22 सितंबर से, 12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस 27 सितंबर से और जम्मू तवी 28 सितंबर से ,जम्मूतवी से 28 सितंबर से वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगने लगेगा । 13201/13202 पटना – लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन को पटना से 20 सितंबर से और लोकमान्य तिलक टर्मिनस को 22 सितंबर से बहाल कर दिया गया है ।

# राजेंद्रनगर से शुरू होने वाली इन ट्रेनों में नई कोच लगाई जाएगी…..

इसी प्रकार 12395/12396 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल 5 अक्टूबर से राजेंद्रनगर टर्मिनल और 7 अक्टूबर से अजमेर नया कोच लगाई जाएगी, 13282/13281 राजेंद्रनगर टर्मिनल-डिब्रूगढ़-राजेंद्रनगर टर्मिनल 1 अक्टूबर से और डिब्रूगढ़ 3 अक्टूबर से नया कोच लगाई जाएगी,  13246/13245 टर्मिनल -न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल पर 1 अक्टूबर से राजेंद्रनगर स्टेशन से और 2 अक्टूबर से न्यू जलपाईगुड़ी से नई बस लगेगी।

# अक्‍टूबर से मिलेगा इन ट्रेनों में  नया कोच ….

13248/13247 राजेंद्रनगर टर्मिनल-कामाख्या-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से दो अक्टूबर से और कामाख्या से चार अक्टूबर से, 13242/13241 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 26 सितंबर से तथा बांका से 27 सितंबर से जबकि गाड़ी संख्या 13288/13287 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल के लिए 29 सितंबर से और दुर्ग 1 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।

# आठ प्रत‍िशत कम है एसी थ्री कोच से  किराया …..

इसके बारे में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वरिंदर कुमार ने कहा कि उनका वेतन तृतीय श्रेणी के एयर कंडीशनर से लगभग आठ प्रतिशत कम है। इस क्लास का बेस फेयर एसी III क्लास की तुलना में मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर क्लास के किराए का 2.4 गुना है, जबकि मौजूदा एसी III क्लास का बेस फेयर स्लीपर क्लास के किराए का 2.6 गुना है।

# आधुनिक सुविधाओं से भरा परा है नया कोच…..

कोच अत्याधुनिक सुविधाओं से भरा परा  है, जिसमें सुगम प्रवेश द्वार, पर्सनल रीडिंग लाइट, प्रकाशमय बर्थ इंडिकेटर्स, अपर बर्थ पर चढऩे के लिए सुविधाजनक सीढ़ी वहीं खाने-पीने के लिए खास तरह का स्नैक टेबल, दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलट, अग्नि सुरक्षा के लिए विश्व स्तरीय मानकों की व्यवस्था की है।

Leave a Comment