खुशखबरी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी दैनिक एक्सप्रेस का संचालन हुवा शुरू, देखिये ठहराव और टाइम टेबल

गोरखपुर से वाराणसी सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने अच्छी खबर दिया है। बता दे कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-वाराणसी सिटी गोरखपुर दैनिक एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर दिया है। इस ट्रेन के टाइम टेबल और ठहराव की भी जानकारी जारी की गई। गोरखपुर और वाराणसी के बीच में 13 स्टेशनों का ठहरा दिया गया है। इस ट्रेन के संचालन शुरू होने से गोरखपुर और वाराणसी के बीच सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा और भी आसान हो जाएगी।

इस टाइम टेबल से हो रहा संचालन
आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 15131/ 15 132 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर दैनिक एक्सप्रेस शुरू हो चुका है पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार गाड़ी संख्या 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी दैनिक एक्सप्रेस रात के 11:00 बजे गोरखपुर से चलेगी और दूसरे दिन वाराणसी सिटी सुबह 5:05 बजे पहुंच रही है और वही गाड़ी संख्या 15132 वाराणसी सिटी- गोरखपुर दैनिक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से रात 11:30 बजे से रवाना होकर दूसरे दिन 4:50 बजे गोरखपुर पहुंच रही है। यात्रियों की जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रेन का ठहराव चौरी चौरा, गौरी बाजार, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, लार रोड, बेल्थरा रोड, मऊ, दुल्ल्हपुर,जखनिया, सादात, औड़िहार और सारनाथ जैसे स्टेशनों पर तय किया गया है। वही इस ट्रेन में टोटल 18 कोच लगाए गए हैं।

Leave a Comment