खुशखबरी-कानपुर के इस झील में शुरू होगा बोटिंग, झील में चलाई जाएगी 10 पैडल, दो शिकारा, एक मोटर बोट

कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है बता दें कि कारगिल पार्क मोती झील में लोग टहलने, घूमने के साथ-साथ अब वोटिंग का भी मजा ले सकेंगे। इसके लिए नगर निगम पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत 1 नवंबर से यह बोट क्लब शुरू करेगा। कारगिल पार्क में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत साढ़े चार करोड़ रुपए से सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है इस में 1.8 किलोमीटर सिंथेटिक ट्रैक का भी निर्माण हुआ है। वोटिंग की जिम्मेदारी नगर निगम ने मणिकर्णिका वाटर स्पोर्ट्स कंपनी को दिया है।

 

कंपनी के सत्यम दुबे के बताने के अनुसार आपको बता दें कि यहां के झील में 10 पैडल, दो शिकारा, एक मोटर बोट चलाई जाएगी। इनका ट्रायल शुरू हो चुका है और जनता के लिए इसे 1 नवंबर से खोल दिया जाएगा। कानपुर के कारगिल पार्क मोती झील में बोट क्लब के शुरू होने से पार्क में घूमने वालों का रोमांच और बढ़ जाएगा। अधिक से अधिक संख्या में लोग यहां आएंगे और वोटिंग का लुफ्त उठा सकेंगे। हालांकि वोटिंग के लिए किराया के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। जैसे ही किराये जे जुडी कोई जानकारी मिलेगी, तो हम आपको अपडेट देंगे।

Leave a Comment