कानपुर सेन्ट्रल से यात्री अब बिना आरक्षण के भी इस ट्रेन में कर सकेंगे यात्रा, चौरी चौरा एक्सप्रेस में बढ़ाए जायेंगे

भारत में कोरोना संक्रमण के दौरान रेलवे ट्रेनों में से अनारक्षित कोचों को हटा दिया था। कोरोनावायरस महामारी के दौरान बिना आरक्षण के यात्रा करने पर रोक लगा दिया गया था। कोरोनावायरस संक्रमण अभी खत्म तो नहीं हुआ लेकिन रेलवे धीरे धीरे आरक्षित किए गए कोचों को अनारक्षित कर रहा है। आपको बता दें कि सेंट्रल स्टेशन से जम्मू तवी तक चलने वाली बर्फानी एक्सप्रेस(12469/12470 ) में अब आप बिना आरक्षित टिकट पर भी यात्री सफर कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के कहा है कि बर्फानी एक्सप्रेस में 5 कोच अनारक्षित हो गया है। अभी तक सभी कोचों में यात्री आरक्षण करा कर ही सफर कर रहे थे लेकिन अब यात्री बिना आरक्षण के भी सफर कर सकते हैं। यात्री बर्फानी एक्सप्रेस में इस सुविधा का लाभ एक जनवरी 2022 से उठा सकेंगे।

 

बढ़ाया जायेगा एसी कोच-

चौरी चौरा एक्सप्रेस (15003/15004) जोकि अनवरगंज से गोरखपुर के बीच चलाई जाती है इस ट्रेन में दो तृतीय श्रेणी और ऐसी कोच को बढ़ाया जाएगा। चोरी चोरा एक्सप्रेस में 25 अप्रैल 2022 से यह सुविधा मिलेगा। इसी ट्रेन में एक स्लीपर कोच और एक सामान्य कोच को भी हटाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन में 7 नहीं बल्कि 6 जनरल कोच और 8 स्लीपर कोच के बजाय 7 स्लीपर कोच रहेंगे। एसीथ्री दो कोच बढ़ा दिया जाएगा जिससे इनकी संख्या बढ़कर पांच हो जाएगा। ट्रेन में पहले से यात्रियों ने आरक्षण करा लिया है जिसके चलते नई सुविधा 4 महीने बाद ही शुरू किया जाएगा। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार का दिक्कत ना हो।

Leave a Comment