कानपुर सरसैया घाट पर बनेगा सिग्नेचर ब्रिज, यूपीसीडा को सौपा गया डीपीआर, खर्च होंगे 442 करोड़ रूपये

कानपुर के सरसैया घाट पर सिग्नेचर ब्रिज बनने की उम्मीद बढ़ गयी है। सेतु निगम ने यूपी सी डा को डीपीआर बनाकर दे दिया है। लेकिन अभी इस पर शासन की मुहर लगना बाकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें इस ब्रिज को बनाने में 442 करोड़ रुपया लागत बताया जा रहा है। फोरलेन का सिगनेचर ब्रिज सरसैया घाट का 1825 मीटर लंबा ब्रिज 60 पिलर पर खड़ा किया जायेगा । पुल के बनने के बाद ट्रांस गंगा सिटी, उन्नाव और लखनऊ का रास्ता आसान हो जाएगा। गंगा पर बनने वाला सिग्नेचर ब्रिज का प्रोजेक्ट रिपोर्ट उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम बनाकर यूपीसिडा सौंप दीया है।

आपको बता दें कि इस ब्रिज को बनाने में कम लागत लगे इसके लिए इंजीनियरों ने डिजाइन में चेंजेज भी किया है। जिसके बाद यह पुल 90 डिग्री में 1.825 किलोमीटर बनाया जाएगा। वही डूब क्षेत्र में 2 किलोमीटर का बंधा होगा। फोरलेन का बनने वाला यह सड़क को सिक्स लेन भी भविष्य में किया जा सकता है। गंगा नदी पर बनने वाला सिगनेचर ब्रिज डूब क्षेत्र में 2 किलोमीटर का बंधा होगा। इस ब्रिज का एलाइनमेंट और डिजाइन तैयार कर लिया गया है और पुल बनाने के लिए मिट्टी की भी जांच की गई है जिसमें ग्रीन सिगनल मिला है। इस सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण के लिए बजट यू पी सी ड़ा ही देगा। डीपीआर तैयार करके आगे फॉरवर्ड कर दिया गया है शासन की अनुमति मिलते ही पुल निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।#KANPUR SINGNATURE BRIDGE

Leave a Comment