कानपुर- यात्री अब ई-बसों में बिना कैश के भी कर सकेंगे सफर, शुरू होगी यह सुविधा, मिलेगी किराया पर छूट

कानपुर के लोगों को अब इलेक्ट्रिक बसों में सफर करना और भी आसान हो जाएगा क्युकी अब यात्री बिना कैश के भी बसों में सफर कर सकेंगे। यात्रियों के सुविधा को देखते हुए इलेक्ट्रिक बसों में सिस्टम बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली की तरह अब कानपुर में भी इलेक्ट्रिक बसों में कैशलेस कार्ड से सफर किया जा सकेगा। यात्री बस में चढ़ते समय कंडक्टर को कार्ड देंगे और कंडक्टर कार्ड को मशीन से स्वैप करेगा और किराया कट जाएगा। इस कार्ड को रिचार्ज करने के लिए यात्री 100 200 300 रुपए से रिचार्ज कर सकेंगे। रिचार्ज की गई राशि की कोई वैधता नहीं होगी यह लाइफटाइम के लिए होगा । अधिकारियों के अनुसार इलेक्ट्रिक बसों के कार्ड को पहली बार बनवाने के लिए यात्रीयो को तय की गई राशि अतिरिक्त देनी होगी। वही इस कार्ड से सफर करने पर यात्रियों को छूट भी मिलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि अधिकारियों के अनुसार शहर में चल रही इलेक्ट्रिक बसों के ग्रुप में 20 और इलेक्ट्रिक बसें 31 मई तक शामिल की जाएगी। इन इलेक्ट्रिक बसों के चलने के बाद रूट को भी बढ़ाया जाएगा। इलेक्ट्रिक बसों की ग्रुप में शामिल होने के बाद मंधना, चौबेपुर, बर्राजपुर घाटमपुर बिधनू सहित लगभग 6 सीमावर्ती इलाकों में बसों का परिचालन शुरू होगा। इलेक्ट्रिक बसों में मासिक सीजन टिकट यानी एमएसटी की सुविधा जल्द ही शुरू करने की योजना चल रही है। इलेक्ट्रिक बस के क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार कम से कम 5 किलोमीटर के स्लैब में एमएसटी जारी होगा जो एक ही रूट पर के लिए बनाया जाएगा। इसके बनने के बाद यात्री दिन में कई बार तय की गयी रूटों पर सफर कर सकेंगे। बसों में कैशलेस कार्ड से सफर बहुत आसान होगा। यात्रियों को कैश रखने की झंझट से छुटकारा मिलेगा और वही कार्ड़ से सफर करने पर यात्रियों को छूट भी मिलगी।

Leave a Comment