कानपुर-अब चकेरी एयरपोर्ट जाना होगा आसान, बनेगी फोरलेन सड़क, इस महीने से काम होगा शुरू

चकेरी एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा शुरू होने वाली है ऐसे में एयरपोर्ट आना और जाना दोनों आसान नहीं होगा जब फ्लाइट की संख्या बढ़ेगी। आपको बता दें कि एयरपोर्ट जाने के लिए रुमा के पास वाली सड़क अभी सिंगल लेन का है लेकिन अभी से जल्द ही फोरलेन किया जाने वाला है। इस सड़क को फोरलेन बनाने का काम दिसंबर से शुरू किया जाएगा। सड़क के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो होने वाला है। आपको बता दें कि इसके साथ ही एयरपोर्ट से प्रस्तावित रिंग रोड तक सड़क बनाने का भी योजना बनाया गया है और लोक निर्माण विभाग इसका सर्वे बहुत जल्द ही करेगा। लेकिन सड़क तब बनाया जाएगा जब रूमा से कानपुर लखनऊ हाईवे पर उनाव आटा रिंग रोड का कार्य किया जाएगा। अभी हाल फिलहाल में इसका प्रोजेक्ट बनाकर और मंजूरी शासन से ले लिया जाएगा।

जैसे आपको पता है कि चकेरी एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है और यहां से भारत के विभिन्न शहरों के लिए विमान सेवा शुरू किया जा रहा है। ऐसे में चकेरी एयरपोर्ट से एयरपोर्ट आने जाने के लिए लोगों को सड़क के कारण कोई दिक्कतों का सामना करना ना पड़े इसके लिए यह कदम उठाया गया था। रूमा के पास से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क सिंगल लेन का है और इसी सड़क को फोरलेन बनाया जाने वाला है। इस सड़क को पहले टू लेन बनने वाला था लेकिन औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना के वजह से इस सड़क को फोरलेन बनाने का योजना बनाया गया है। शासन से इसकी मंजूरी भी मिल गई और फंड भी मिल गए हैं। लेकिन भूमि अधिग्रहण का कार्य नवंबर में पूरा कर लिया जाएगा उसके बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यही नहीं भविष्य की चिंता करते हुए इसे रिंग रोड से भी जोड़े जाने की योजना है इस सड़क के मरने के बाद सीधे रिंग रोड से एयरपोर्ट लोग पहुंच सकेंगे। फोरलेन सड़क के लिए सर्वे करने का आदेश मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर ने दिया है यह सड़क लगभग 3 किलोमीटर लंबा होगा।

Leave a Comment