उत्तर प्रदेश वासियो के लिए गैस कनेक्शन के लिए नया दर लागू, नया क़ीमत कल से ही प्रभावी

एलपीजी गैस कनेक्शन की कीमत बढ़ी: 16 जून से नई कीमत होगी। ️यदि कोई दो सिलेंडर का कनेक्शन लेगा तो उसे 44 सौ रुपये सिर्फ सिलेंडर की सेक्योरिटी के मद में देने होंगे।

 

इतना पहले देना पड़ता था

पहले 29 सौ रुपये देने पड़ते थे। अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये रेगुलेटर पर खर्च करने होंगे। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि 5 किलो के सिलेंडर की सुरक्षा राशि अब 8 सौ रुपये की जगह 1150 रुपये कर दी गई है।

 

उज्ज्वला योजना वालों को भी झटका

नई दरों से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ग्राहक भी सदमे में हैं। यदि ये ग्राहक अपने कनेक्शन पर सिलेंडर दोगुना करते हैं तो दूसरे सिलेंडर के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा राशि का भुगतान करना होगा। हालांकि उज्ज्वला योजना के तहत अगर किसी को नया कनेक्शन मिलता है तो सिलेंडर की जमानत राशि पहले की तरह चुकानी होगी।

 

अब 37 सौ रुपये से ज्यादा देने होंगे

पेट्रोलियम कंपनियां 14.2 किलोग्राम वजन वाले बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर 1065 रुपये में दे रही हैं। सुरक्षा राशि 22 सौ रुपये हो गई है। इसके साथ ही रेगुलेटर के लिए 250 रुपये, पासबुक के लिए 25 रुपये और पाइप के लिए 150 रुपये देने होंगे।

Leave a Comment