उत्तर प्रदेश के इन चार शहरों में शुरू होगा हेलीकॉप्टर सेवा, विकसित किये जायेंगे हेलीपोर्ट, कैबिनेट ने लगाई मुहर

उत्तर प्रदेश सरकार राजधानी लखनऊ, आगरा, मथुरा और प्रयागराज में हेलीपोर्ट विकसित करेगी। यह फैसला योगी सरकार के द्वारा पर्यटन विकास को खास ध्यान देते हुए लिया गया है। ऐसा मानना है कि हेलीपोर्ट विकसित होने से सैलानियों की संख्या में वृद्धि होगी। हेलीपोर्ट की सुविधा से देसी और विदेशी पर्यटको एक अच्छा अनुभव मिल सकेगा। इसके अलावा रोजगार अवसर भी बढ़ेंगे। इन सभी शहरों में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। आपको बता दें की उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पर्यटन को खास ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ आगरा मथुरा और प्रयागराज में हेलीपोर्ट विकसित करने का फैसला किया है। पर्यटन विभाग के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट बैठक में मंजूरी दि गई है।

पर्यटन मंत्री के बताने के अनुसार आगरा मथुरा और प्रयागराज में सार्वजनिक निजी सहभागिता के आधार पर हेलीपोर्ट विकसित करने के प्रपोजल पर कैबिनेट के द्वारा मुहर लगा दिया गया है। इन सभी शहरों में हेलीपोर्ट के निर्माण पीपीपी मॉडल पर निजी निवेशकों के द्वारा करवाया जाएगा। इन तीनों शहरों में हेलीपोर्ट निर्माण कराने के लिए भूमि भी चिन्हित कर लिया गया है और पांच पांच करोड़ रुपए भी उपलब्ध कराया जा चुका है। पहले चरण में पर्यटन स्थलों को वायु मार्ग से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों जैसे मथुरा आगरा प्रयागराज और लखनऊ में हेलीपोर्ट निर्माण कराने की पहल किया गया है। वही दूसरे चरणों में प्रदेश के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हेलीपैड का निर्माण कराया जाएगा।

Leave a Comment