अब कानपुर चिड़ियाघर में लीजिये एडवेंचर पार्क का माजा, एडवेंचर पार्क की होगी ये खास बात

कानपुर वासियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही है। यह अच्छी खबर चिड़ियाघर को लेकर है। आपको बता दें कि चिड़ियाघर में बच्चे और युवा वन्यजीवों का लुफ्त उठा सकेंगे। इसके साथ ही चिड़ियाघर में रोमांच का भी मजा लिया जा सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नॉर्मल दिनों में लगभग लगभग 1000 लोग अपने परिवार के साथ चिड़ियाघर में घूमने आते हैं। लेकिन यह संख्या बढ़ने वाली है क्योंकि एडवेंचर पार्क अगले महीने में खुलने की संभावना बताई जा रही है। साहसिक खेलो, मनोरंजन को और रूचि बढ़ाने के लिए चिड़ियाघर में करीब 300 मीटर में एडवेंचर पार्क बनाया जा रहा है जिसमे अब बच्चे और युवा रोमांच का भी मजा ले सकेंगे। इस पार्क में साहसिक खेलो के साथ रस्सी से बना पुल भी बन रहा है। प्रशासन यह दावा कर रहा हैं कि एडवेंचर पार्क शुरू होने के बाद दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। वही एक अधिकारी के बताने के अनुसार एडवेंचर पार्क का काम 50% काम पूरा कर लिया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दो महिनो में पूरा कर लिया जाएगा।

आपको बता दें कि चिड़ियाघर में लगभग 7 महीने बाद बाल ट्रेन की शुरुआत हुई है। इस बाल ट्रेन में दर्शकों ने सफर करके लुफ्त उठाया है। इसकी संचालन निदेशक एसएन मिश्रा, रेंजर दिलीप गुप्ता के द्वारा शनिवार को इसका संचालन शुरू करवाया गया है। लगभग 105 लोगों ने टिकट खरीदा है जिससे प्रशासन को पांच हजार से अधिक रुपयों की आमदनी हुई है। अधिकारी बताते हैं कि बाल ट्रेन को बैटरी से नहीं बल्कि सीएनजी से चलाया जा रहा है और बाल ट्रेन की बीमा भी करा दिया गया है। बाल ट्रेन के संचालन के लिए एक निजी फर्म को 3 साल के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन्हीं के द्वारा मरम्मत और सभी तरह के खर्चों का जिम्मेदारी रहेगी। कानपुर चिड़ियाघर में एडवेंचर पार्क के बिकसित होने से मनोरंजन दुगुन्ना हो जायेगा।

Leave a Comment