अच्छी खबर-यूपी के 8 शहरो के लिए शुरू होंगी सस्ती उड़ाने, देखिये शहरो की लिस्ट और क्या रहेगा किराया

यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है बता दें कि यूपी के 8 शहरों के लिए सस्ती उड़ानें शुरू होने जा रही है। बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए गुरुग्राम की विमानन कंपनी को लाइसेंस दिया है वही अब उड़ानों का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।बता दें कि कंपनी 19 सीटर बिमान उड़ाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत इसका किराया आम आदमी को ध्यान में रखकर तय किया जाएगा।

 

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम यानी आरसीएस के महाप्रबंधक अतुल्य अग्रवाल के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी के तरफ से कंपनियों को भेजें स्वीकृति पत्र के अनुसार लखनऊ, प्रयागराज, आजमगढ़, चित्रकूट, वाराणसी, मयूर पुर कोरबा, मुरादाबाद, श्रावस्ती के बीच उड़ाने शुरू होंगे। इसके अलावा आपको बता दें कि गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से एक उड़ान भटिंडा की होगी। टोटल 15 नियमित उड़ानें छोटे-बड़े शहरों के बीच संपर्क का जरिया बनेगा। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत छोटे शहरों को भी विमान सेवाओं से जोड़ने का लक्ष्य है।

इन शहरों के बीच शुरू होंगी उड़ाने

  • लखनऊ-श्रावस्ती, श्रावस्ती-लखनऊ।
  • चित्रकूट- प्रयागराज, प्रयागराज- चित्रकूट।
  • अलीगढ़- कानपुर, कानपुर- अलीगढ़
  • लखनऊ- मुरादाबाद, मुरादाबाद- लखनऊ
  • चित्रकूट-वाराणसी, वाराणसी- चित्रकूट
  • चित्रकूट- लखनऊ, लखनऊ- चित्रकूट
  • लखनऊ- आजमगढ़, आजमगढ़- लखनऊ
  • श्रावस्ती- वाराणसी, वाराणसी- श्रावस्ती
  • चित्रकूट- कानपुर, कानपुर- चित्रकूट
  • लखनऊ- मयूर पुर कोरबा, मयूर पुर कोरबा- लखनऊ
  • प्रयागराज- श्रावस्ती, श्रावस्ती- लखनऊ
  • कानपुर- श्रावस्ती, श्रावस्ती- कानपुर
  • कानपुर-मुरादाबाद, मुरादाबाद- कानपुर
  • हिंडन- भटिंडा पंजाब-हिंडोन

Leave a Comment