होली पर घर आना-जाना होगा आसान, रेलवे चलाएगी दिल्ली, यूपी, बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेने

इसी महीने होली 18 मार्च को है और मौजूदा चल रही ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है। ऐसे में होली पर बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। आपको बता दे कि आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल ट्रेन दिल्ली से बिहार के बीच चलाने का फैसला किया है। यही नहीं गोरखपुर हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी,होली स्पेशल पर 2 जोड़ी ट्रेन चलाई जाएँगी रेलवे प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम बेहद सराहनीय है क्योंकि स्पेशल ट्रेन चलने से होली के त्यौहार पर लोगों को अपने घर जाने के लिए कंफर्म टिकट मिल सकेगा।

आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल ट्रेन-
आपको बता दें कि आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल ट्रेन 040 48 यह स्पेशल ट्रेन 12 से 19 मार्च के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11:00 बजे से चलाई जाएगी। आनंद विहार टर्मिनल से चलने के बाद यह ट्रेन दूसरे दिन मुरादाबाद, चंदौसी, सुबह 9:45 बजे लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, हाजी पुर होते हुए रात 9:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी के लिए यह ट्रेन मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 04047, 13 से 20 मार्च प्रत्येक रविवार और गुरुवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन से रात्रि 11:00 बजे से चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 12:00 बजे लखनऊ से चलकर रात्रि 11:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे ,जिनमें स्लीपर के आठ, जनरल की आठ, सी जी एस एलआरडी के दो कोच लगाए जायेंगे।

हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल ट्रेन-
हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल सप्ताहिक ट्रेन (02575) 11, 18 और 25 मार्च को रात्रि 9:05 बजे हैदराबाद से चलेगी। उसके बाद सिकंदराबाद, काजीपेट होते हुए दूसरे दिन पेडा पल्ली, मंरचियाल, नागपुर, भोपाल , वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई से होते हुए कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वहीं तीसरे दिन यह ट्रेन रात्रि 12:58 बजे ऐशबाग मध्य, लखनऊ सिटी 1:10 बजे होते हुए सुबह 6:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल सप्ताहिक 02576 ट्रेन वापसी में 13 ,20 27 मार्च सुबह 8:30 बजे गोरखपुर से चलेगी। दोपहर 1:12 बजे लखनऊ सिटी से चलकर 1:38 बजे ऐशबाग होते हुए दोपहर 3:20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल मिलाकर 22 कोच होंगे , जिनमें जनरेटर सह लगेज के दो, सामान्य श्रेणी के दो कोच, स्लीपर के सात कोच, थर्ड एसी के 9 और सेकंड एसी के दो कोच रहेंगे।

#holi special train  #indian railway # #kanpur latest news

#dilhi se Bihar special train #

Leave a Comment