मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की कमान जब से संभाला है तब से गोरखपुर विकास के पथ पर काफी तेजी से दौड़ लगा रहा हैं। बता दें कि एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर महानगर के नागरिकों को 125 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी योगीराज गंभीर नाथ प्रेक्षागृह से इलेक्ट्रिक बस, टूरिस्ट बस और कूड़ा उठाने के लिए खरीदे गए 25 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यही नहीं इसके अलावा नगर निगम में बने डेडीकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी सीएम लोकार्पण करेंगे, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कमांड सेंटर के नंबर 1533 पर फोन करके लोग सफाई से जुड़ी समस्याओं का शिकायत किया जा सकेगा।
योगीराज गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का होगा आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अगस्त को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेला और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आएंगे, वही सबसे पहले नगर निगम का लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम यहीं पर आयोजित करने की तैयारी थी. लेकिन अब नगर निगम का कार्यक्रम योगीराज गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा।
सीएम इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
वाहन और लागत
10 इलेक्ट्रिक बसें- लागत 8.70 करोड़
दो टूरिस्ट बसें – लागत 2.92 करोड़
कूड़ा उठाने के लिए 25 वाहन-लागत 1.50 करोड़
दो जेटिंग मशीन- लागत 1.32 करोड़
आपको बता दें कि डेडीकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नगर निगम के वाहनों पर नजर रखा जाएगा। अगर किसी नागरिक को सफाई, अतिक्रमण, नालों की सफाई, खराब सड़क, पथ प्रकाश के बारे में किसी भी तरह की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1533 पर संपर्क कर सकेंगे। वही कंट्रोल रूम में तैनात किए गए ऑपरेटर शिकायतों को सुनकर उन्हें पोर्टल पर अपलोड कर देंगे और अफसरों को भी जानकारी देंगे। जानकारी के अनुसार आने वाली सभी शिकायतों की समीक्षा की जाएगी सेंटर खोलने का भी उद्देश्य यह है कि नागरिकों को शिकायत करने के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत ना पड़े।