गोरखपुरवासियो के लिए डबल डेकर ट्रेन की ख़ुशख़बरी, जानिए नया रूट प्लान

लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली डबलडेकर ट्रेन अब गोरखपुर तक चलाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर रेलवे विभाग विचार कर रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो डबलडेकर ट्रेन अब गोरखपुर तक चलेगी।

 

रेलवे विभाग अब गोरखपुर तक डबलडेकर ट्रेन चलाने की योजना पर विचार कर रहा है। पहले यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली तक चलती थी। तीन साल से बंद डबलडेकर ट्रेन को फिर चलाने की तैयारी की जा रही है। इससे पूर्वाचल के यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।

 

लखनऊ जंक्शन से आनंदविहार के बीच चलने वाली ये डबलडेकर एक्सप्रेस कई वर्षों से बंद थी। पहले कोहरा फिर कोविड की वजह से ट्रेन नहीं चल पाई थी। इसके बाद डबलडेकर को सीतापुर के रास्ते दिल्ली तक चलाने की योजना बनी पर फिर भी संचालन शुरू नहीं हो सका।

 

इसके बाद 10 मई से लखनऊ से दिल्ली के बीच फिर ट्रेन चलाने को लेकर दिन और समय तय किया गया और नतीजा सिफर रहा। ऐसे में ट्रेन को फिर से विस्तार करने की योजना पर पूर्वोत्तर रेलवे ने जोरो से काम शुरू कर दिया है। इसे अब गोरखपुर तक भी विस्तारित किया जाएगा। इससे गोंडा और गोरखपुर के यात्रियों को खासी राहत मिलेगी। जल्द ही समय सारणी और तारीख तय हो जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई महीने से डबलडेकर ट्रेन गोरखपुर से दिल्ली वाया लखनऊ होकर चलेगी।

 

भारतीय रेलवे की डबल डेकर एक्सप्रेस रेल उच्च प्राथमिकता वाली ट्रेनों में से एक है और भारत की फास्ट ट्रेनों में से भी है। डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित दो मंजिल एक्सप्रेस ट्रेन हैं।

 

यात्रियों को डबल डेकर कोच में कई आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका भी मिलेगा। कोच का डिजाइन कुछ इस तरह तैयार किया गया है कि हर एक कोच में 120 यात्री आसानी से सफर कर सकते हैं। कोच के अपर डेक में 50 और लोअर डेक में 48 यात्रियों के बैठने की सुविधा भी की गई है।

Leave a Comment