गोरखपुर से आनंद विहार सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है बता दें कि रेलवे प्रशासन ने त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 01676/01675 आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनस द्वीसप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालीत करेगी।
देखिये इस शेड्यूल से चलेगी यह स्पेशल ट्रेन
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 01676 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर द्वीसप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार से 23:15 बजे से चलेगी और दूसरे दिन मुरादाबाद 2:40 बजे, चंदौसी 3:22 बजे, लखनऊ 9:40 बजे, गोरखपुर 14:45 बजे, छपरा 18:10 बजे, हाजीपुर 20:45 बजे से चल 22:00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या-01675 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनस द्वीसप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक मंगलवार और शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 23:45 बजे से खुलकर दूसरे दिन हाजीपुर 1:00 बजे, छपरा से 2:15 बजे, गोरखपुर से 5:15 बजे, लखनऊ से 12:00, चंदौसी से 18:52 बजे, और मुरादाबाद से 20:30 बजे से चल कर 23:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
यात्रियों को बता दें कि इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 10 और स्लीपर के 2 कोच मिलाकर कुल 24 कोच लगाए जाएंगे।