टोयोटा फॉर्च्यूनर ने भारत की कार मार्केट में अपनी अलग पहचान बना रखी है। यह अलग दबदबे और रुतबे के साथ मार्केट में है। इसके आगे कोई और एसयूवी नहीं टिकती। मगर आप निशान के द्वारा एक नई एसयूवी को लांच करने की तैयारी की जा रही है। यह एसयूवी भारतीय कार बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए तैयार है। जबकि अपने सेगमेंट में जो जगह फॉर्च्यूनर की है उसे टक्कर दे पाना मुश्किल है।
Nissan X-Trail लॉच
पिछले साल निशान के द्वारा एक्स-ट्रेल एसयूवी पेश की गई थी। भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान यह कार दिखी है। लेकिन कंपनी के माध्यम से इसको लांच करने की कोई पक्की timeline नहीं मिली है।यह गाड़ी की इसी साल 2023 में ही लॉच होने की संभावना है।
Nissan X-Trail भारत की पहली ई-पावर हाइब्रिड कार
यह रेनो निसान के सीएमएफ-सी प्लेफॉर्म पर बेस्ड रहेगी। और कंपलीटली बिल्ट अप (CBU) यूनिट के तौर पर भारत में लाए जाने की संभावना है । अगर नहीं एक्स ट्रेल लांच होती है तो, यह भारत की पहली ई-पावर हाइब्रिड कार कहलाएगी। ग्लोबल लेवल पर SUV को 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ ही बेचा जाता है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन मिलता है। माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 2WD (टू-व्हील ड्राइव) सेटअप में रहता है। इसी के साथ इंजन 163PS पावर और 300Nm टार्क जनरेट करता है। यह 9.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तय कर लेती है।इसकी स्पीड लिमिट 200 किमी प्रति घंटा तक है।
ई पावर स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन
वहीं अगर इसकी ई पावर स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन की बात करें तो इसमें भी 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाता है साथ ही इसमें2WD और AWD ड्राइवट्रैन का ऑप्शन भी दिया गया है। 2WD और अवधेश सेटअप के साथ थे इसमें 300mm /204 पीएस और 525 NM/213PS आउटपुट देता है।ये 8 सेकंड 2wd और 7 सेकंड 4wd में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देता है कि 24 किलोमीटर प्रति घंटा2WD और 100 किलोमीटर प्रति घंटा 4wd है।
Nissan X-Trail फीचर्स
अगर इस कार को भारत में लांच किया गया तो इसमें ए डी ए एस ( एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम ),12.3 इंच वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.8 इंच के हेड ऑफ डिस्प्ले, 12.3 इनका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,प्राइज ऑन क्लाइमेट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक एलइडी हेडलैंप और 300 डिग्री कैमरा जैसे कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।