यूपी के इस जिले को मिलेगा 280 करोड़ रूपये का तौफा, आज योगी आदित्यनाथ करेंगे परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के लिए दो दिवसीय दौरे पर है और इस दौरान जिला वासियों को करोड़ों रुपयों का तोहफा देने वाले हैं। बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर योगी आदित्यनाथ सबसे पहले रामगढ़ ताल के सटे  महंत दिग्विजय नाथ पार्क में कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें लगभग 144 करोड रुपए के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वही सीएम योगी इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित भी करेंगे। योगी जी महंत दिग्विजय नाथ पार्क में कार्यक्रम के बाद गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर पहुंचेंगे जहां एक हजार पांच करोड़ निवेश करने वाले छह उद्यमियों को लगभग 45.5 एकड़ भूमि का आवंटन पत्र देंगे।

जबकि वही इस कार्यक्रम में योगी जी 143 के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। महंत दिग्विजय नाथ पार्क गोरखपुर में यह कार्यक्रम आयोजित शनिवार को होने वाला था लेकिन संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के निधन होने के कारण शनिवार को राजकीय शोक के चलते यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। शनिवार को स्थगित किये गए कार्यक्रम को आज आयोजित किया जा रहा है। गोरखपुर वासियों को 280 करोड़ रुपए का तोहफा सीएम योगी आदित्यनाथ लेकर आ रहे हैं। यह जिला वाशियो के लिए बहुत अच्छी खबर है वही उद्यमियों  के निवेश से 27 लोगों को रोजगार मिलेगा।

Leave a Comment