उत्तर प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर है बता दें कि यूपी के चार और शहरों में मेट्रो चलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। मीडिया खबर के अनुसार यूपी के मेरठ, बरेली, झांसी व प्रयागराज में मेट्रो चलाने के लिए प्रि फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है खबर यह है कि इन शहरों में लाइट अथवा नियो मेट्रो चलाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन को शासन ने इसके लिए निर्देशित किया है। वही गोरखपुर में भी लाइट मेट्रो परियोजना की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
आपको बता दें कि एनसीआर के साथ लखनऊ, कानपुर, आगरा के बाद अब उत्तर प्रदेश के चार और बड़े शहरों में मेट्रो चलाने के लिए तैयारी तेज हो गई है बता दें कि बरेली, झांसी, प्रयागराज के लिए पूर्व में स्थानीय स्तर पर खुद ही डीपीआर तैयार कराया गया था लेकिन अब यह उपयोगी नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन शहरों में मेट्रो की जगह अब लाइट अथवा नियो मेट्रो चलने की संभावना तलाशी जा रही है शासन ने यहां पर नए सिरे से रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। बता दे की साथ ही साथ डीपीआर भी तैयार कराया जाएगा इसमें मेरठ को भी शामिल किया गया है।
इन शहरो में कम यात्री मिलने की है उम्मीद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कानपुर, लखनऊ और आगरा से कम यात्री इन शहरों में मिलने की उम्मीद है जिसकी वजह से इन शहरों में छोटी मेट्रो चलाई जाएगी। प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में हाल ही में शासन में हुई बैठक जिसमें 4 शहरों में नए सिरे से रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन को जिम्मेदारी दी गई है बता दें कि बरेली, मेरठ, झांसी और प्रयागराज शहरों में जहां लाइट मेट्रो मुफीद होगी वहां उसकी मंजूरी दी जाएगी और वहीं जहां नियो मेट्रो की जरूरत होगी वहां उसे चलाने का डीपीआर तैयार किया जाएगा।
वाराणसी में नए सिरे से होगा रोपवे का टेंडर
यूपी के वाराणसी में रोपवे चलाने की तैयारी है इसके लिए डीपीआर तैयार हो गया है अच्छी बात यह है कि शासन से भी मंजूरी मिल गई है इसके लिए टेंडर भी करा दिया गया था लेकिन केवल दो कंपनियां ही इसके लिए आगे आई थी। इसमें से एक कंपनी टेंडर के लिए आई ही नहीं थी जिसकी वजह से एक ही टेंडर रह गया था और इसको देखते हुए टेंडर निरस्त कर दिया गया, अधिकारियों के अनुसार 30 सितंबर तक दूसरा टेंडर हो जाएगा।
गोरखपुर में लाइट मेट्रो परियोजना के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
जैसे कि आपको पता ही होगा गोरखपुर में लाइट मेट्रो चलाई जानी है यहां पर एक कॉरिडोर पर मेट्रो चलाने का प्रस्ताव है राज्य सरकार से इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है वही केंद्र सरकार को डीपीआर तैयार करके मंजूरी के लिए भेजी गई है वही केंद्रीय मंत्रिमंडल से इसकी मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी। आपको बता दें कि प्रमुख सचिव ने बैठक में इसके लिए अफसरों से भारत सरकार से अनुरोध करने को कहा है अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार से इस परियोजना को जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी और गोरखपुर में मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा।