भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो चूका है। जो की बछवारा रेलवे जंक्शन से हुआ है यह बेगूसराय जिले के सोनपुर मंडल अंतर्गत हुआ है। भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है। वही भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर एक समारोह का भी आयोजन भी किया गया था। जिसमे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उपस्थित हुए।
इस समारोह में बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बछवारा विधायक सुरेंद्र मेहता, सोनपुर के डिआरएम नीलमणि समेत भाजपा के कई नेता मौजूद थें। बछवारा स्टेशन पर तमाम रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वहां मौजूद सभी लोगो को बधाई दी और कहा की बेगूसराय के ऐसे 5 रेलवे स्टेशन हैं जिन्हे मोदी सरकार के द्वारा मॉडल स्टेशन के रूप में चयनित किया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा की ट्रेनों बिना पैसेंजर का किराया बढ़ाए मोदी सरकार ने रेलवे में काफी विकास कार्य करवाएं हैं। वहीं बेगूसराय के बारे में बात करते हुए कहा की श्रीकृष्ण सिंह के बाद बेगूसराय का विकास की रफ्तार केंद्र की मोदी सरकार ने दी।