उत्तरप्रदेशवासियो से अपील, डाउनलोड करें ये ऐप, 15 मिनट पहले मिलेगी बिजली गिरने की सूचना

यूपी सरकार ने बारिश का नया ऐप निकाला है जो आपको १५ मिनट पहले से ही बता देगा की बिजली कहा गिरने वाली है। बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने की घटनाएंतो आप को पता होगी इनकी चपेट में आने से जनहानी, पशुहानी की घटनाएं की खबर भी आपने जरूर सुनी होगी या देखी होगी, लेकिन अब आप जागरूक है और स्मार्टफोन का भी प्रयोग करते है।

 

तो आपको १५ मिनट पहले ही बिजली गिरने की सूचना मिल जाएगी, अब आपको ये १५मिनट पहले ही पता चल जाएगा कि बिजली कब और कहां पर गिरने वाली है, इस सूचना से जनहानी में कमी आएगी।

 

बस आपको इसके लिए गूगल के प्ले स्टोर से दामिनी ऐप डाउनलोड कर के स्टॉल करना होगा। यह ऐप आपको 40 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में बिजली गिरने की सूचना १५मिनट पहले ही दे देगी।

 

अकेले विंध्य क्षेत्र में ही हर साल आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्जनों लोगों की मौत हो जाती है और पशुहानी भी होती है. यहां बता दे कि मंगलवार की शाम को अकेले मिर्जापुर जिले में ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मौ’त हो गई थी। जिसमें दो किशोरी और दो महिलाएं भी शामिल थी।

Leave a Comment