बनारस : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है पूर्वोत्तर रेलवे की मांग पर बोर्ड ने सात ट्रेने और पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में डाल दिया है। बता दें कि उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाला वाराणसी कैंट से चलने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेने और दो पैसेंजर ट्रेनो को अब पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन से चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे की मांग पर यह आदेश दिया है प्रशासन के द्वारा इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। यात्रियों को ट्रेनों में भीड़ भाड़ से मिलेगी राहत।
बनारस स्टेशन से चलने वाली ट्रेनो की लिस्ट
(22969 )ओखा वाराणसी एक्सप्रेस
(14219 )वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस
(22407 )गरीब रथ एक्सप्रेस
(14265 )देहरादून जनता एक्सप्रेस
(04267) प्रतापगढ़ स्पेशल पैसेंजर ट्रेन
(11071)कामायनी एक्सप्रेस
(04201 )प्रतापगढ़ स्पेशल पैसेंजर