देहरादून देश के प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एक खास तोहफा मिलने वाला है बता दें देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने जा रही जिसका मंगलवार को सफल ट्रायल कर लिया गया है। ट्रायल के लिए यह ट्रेन सुबह छह बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चली थी और सुबह 10.30 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंच गई। फिर ट्रेन के साफ सफाई और उसका निरीक्षण किया गया जिसके बाद ट्रेन स्टाफ को लेकर दोपहर 2.05 बजे देहरादून से रवाना हुई। वंदे भारत आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर शाम को ठीक 6.30 बजे पहुंच चुकी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली दिखाएंगे हरी झंडी
अब ट्रेन का ट्रायल कम्पलीट होने के बाद वंदे भारत ट्रेन को कल यानि बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाने वाले हैं। यह ट्रेन नियमित रूप से देहरादून और दिल्ली के बीच चलाई जानी है जो की 28 मई से चलाई जाएगी। मंगलवार को दिल्ली और देहरादून के बीच इस ट्रेन का ट्रायल सफलता पूर्वक कर लिया गया है आपको बता दें यह आठ कोच वाली ट्रेन है। यह दिल्ली से सुबह 10.30 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची थी जिसके बाद मुख्य लोको पायलट छत्रपाल सिंह और सहायक लोको पायलट दीपक ठाकुर दून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से इस ट्रेन को लेकर दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुए।
केवल स्टाफ को बैठने की थी अनुमति
दिल्ली से देहरादून के इस ट्रेन के ट्रायल के दौरान ट्रेन में केवल स्टाफ को बैठने की अनुमति थी। जिसके लिए पहले से ही स्टाफ को पास दे दिए गए थे। ट्रेन का ट्रायल वाया सहारनपुर जंक्शन किया गया। अधिकारियों ने बताया की ट्रेन को निर्धारित गति पर चलाकर देखा गया है। इस दौरान ट्रैक पर विभिन्न जगहों पर इसकी गति, झटकों, ब्रेक, पिकअप, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, कंप्यूटर प्रणाली आदि को परखा गया।
ट्रेन में लोगो ने ली सेल्फी
कल प्रधानमंत्री वर्चुअली इस ट्रेन का उद्धघाटन करने वाले है जिसके लिए दून के प्लेटफार्म नंबर दो को सजाया गया है जहाँ इस ट्रेन का उद्धघाटन किया जाएगा। दिन में यहां ट्रेनों का आना जाना लगा रहा। लेकिन, आने जाने वाली ट्रेन जब इस स्टेशन पर रुकी तो यात्री भी उतरकर इस खूबसूरत ट्रेन को देखने पहुंचे। ट्रायल से एक घंटे पहले तक हर उत्सुक व्यक्ति को ट्रेन में जाने की अनुमति दी जा रही थी। कोई ट्रेन में तो कोई लोको पायलट केबिन में बैठकर सेल्फी ले रहा था। अब कल उद्धघाटन के बाद इसे यात्रियों 28 मई से चलाई जाएगी।