नवरात्रि का पर्व अब शुरू होने वाला है उसके बाद दीपावली और छठ का पर्व आने वाला है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया। यह स्पेशल ट्रेने यूपी के अलग-अलग स्टेशनों के लिए चलाई जा रही है। अगर आप भी इन ट्रेनों से सफर करना चाहते हैं तो ट्रेनो में रिजर्वेशन करवा सकते हैं।

माता वैष्णो देवी कटड़ा- वाराणसी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वाराणसी वाराणसी छपरा स्पेशल, यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात के 11:20 बजे से चलेगी और अगले दिन रात 11:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वही वापसी में गाड़ी संख्या 01653 वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा आरक्षित सप्ताहिक स्पेशल, यह  4 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 6:15 बजे से चलेगी और अगले दिन 10:55 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव रूट उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशन पर दोनों तरफ से होगा। इस स्पेशल ट्रेन में ऐसी, स्लीपर और जनरल के कोच होंगे।

दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का
गाड़ी संख्या 01674 दिल्ली जंक्शन- वाराणसी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी। यह त्यौहार स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। दिल्ली जंक्शन से रात के 11:00 बजे से चलेगी और अगले दिन शाम को 4:35 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी के लिए 01673 वाराणसी- दिल्ली जंक्शन त्यौहार स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को वाराणसी से शाम 6:30 से चलेगी और अगले दिन दोपहर 1:00 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, और सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों तरफ से रुकते हुए चलेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल श्रेणि के आरक्षित कोच होंगे।

हजरत निजामुद्दीन- लखनऊ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04490 हजरत निजामुद्दीन- लखनऊ सप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल ट्रेन, 3 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से रात 9:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 लखनऊ पहुंचेगी। वापसी के लिए 04489 लखनऊ- हजरत निजामुद्दीन सप्ताहिक आरक्षित अनुकूलित स्पेशल, यह  ट्रेन 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को लखनऊ से शाम 7:05 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। ट्रेन में एसी  श्रेणी के कोच होंगे। आरक्षित स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर दोनों तरफ से रुकते हुए चलेगी।
.

आनंद विहार- लखनऊ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04494 आनंद विहार टर्मिनल- लखनऊ सप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल, यह ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 9:50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी के लिए गाड़ी संख्या 04493 लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल सप्ताहिक वातानुकूलित स्पेशल, यह ट्रेन 4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक हर मंगलवार को लखनऊ से शाम में 7:05 चलेगी और अगले दिन सुबह 5:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इनमें वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे। यह स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर दोनों तरफ से ठहरेगी।

वाराणसी-आनंद विहार त्यौहार स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04249 वाराणसी- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट सप्ताहिक आरक्षित त्यौहार स्टेशन, यह ट्रेन 4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से शाम 7:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वही वापसी के लिए गाड़ी संख्या 04250 आनंद विहार टर्मिनल वाराणसी सप्ताहिक सुपर फास्ट त्यौहार स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 6:15 बजे से चलेगी और अगले दिन सुबह 8:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसमें ऐसी श्रेणी के कोच लगेंगे। यह ट्रेन भदोई , प्रतापगढ़ जंक्शन, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों तरफ से रुकेगी।

कोलकाता-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 82315 कोलकाता- हरिद्वार सुविधा पूजा स्पेशल, यह ट्रेन 1 अक्टूबर को कोलकाता से दोपहर 11:25 बजे से चलेगी और अगले दिन शाम 6:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वार्षिक के लिए ट्रेन 82316 हरिद्वार- कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर को हरिद्वार से रात 8:30 बजे चलेगी हर तीसरे दिन सुबह 3:35 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस ट्रेन में ऐसी और स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे। वही यह गाड़ी नईहाटी, बंडेल, वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, बरेली मुरादाबाद और लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

कोलकाता- हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03169 कोलकाता- हरिद्वार पूजा स्पेशल, यह ट्रेन 8 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से दिन में 11:25 बजे से चलेगी और अगले दिन शाम को 6:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वही वापसी में गाड़ी संख्या 03170 हरिद्वार- कोलकाता पूजा स्पेशल, यह ट्रेन 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से रात 8:30 से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3:35 बजे कोलकाता पहुंचेगी। ऐसी और स्लीपर श्रेणी कोच रहेंगे। यह ट्रेन रास्ते में नईहाटी, बंडेल, वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, बरेली मुरादाबाद और लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Kush Singh

I write and review news over Kanpuriya News. My focus is to bring people near positive and genuine news only.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *