रेलवे से सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। आपको बता दें कि दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर लोग अपने घर आ रहे हैं। त्यौहार के बाद लोग वापस काम पर अपने शहर लौट सके इसके लिए रेलवे चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल से चलाने की घोषणा किया है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार चलाए जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण भी शुरू हो चुका है। यह सभी ट्रेन बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, गोरखपुर दिल्ली के लिए चलाई जाएंगे।आइये जानते है ट्रेनों टाइम और टेबल के बारे में—

गाड़ी नंबर 09623 यह ट्रेन 7 नवंबर रविवार शाम 4:00 बजे उदयपुर रेलवे स्टेशन से चलेगी और दोपहर 12:00 बजे दिन सोमवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। वही यह ट्रेन वाया लखनऊ फैजाबाद होते हुए दोपहर 12:30 बजे दिन मंगलवार को किशनगंज बिहार पहुंच जाएगी।गाड़ी संख्या 09624 यह ट्रेन 11 नवंबर दिन गुरुवार को किशनगंज से सुबह 5:20 से चलेगी और कानपुर सेंट्रल 4:05 पहुंचेगी वही रात 1:20 पर शनिवार को उदयपुर स्टेशन पर आएगी।

गाड़ी संख्या 05401 आपको बता दें कि यह ट्रेन हर शुक्रवार शाम 7:00 बजे गोरखपुर से चलेगी और रात 2:40 बजे कानपुर पहुंचेगी जिसके बाद रविवार सुबह 4:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 05402, रविवार दोपहर 1:15 पर एलटीटी से चलेगी और सोमवार को शाम 4:55 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। यहां से चलकर गोरखपुर रात 12:15 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 से 21 नवंबर के बीच एलटीटी से चलेगी।

गाड़ी नंबर 04547 सुबह 9:45 बजे पर 4 नवंबर को पटना से चलेगी और कानपुर सेंट्रल स्टेशन शाम 7:00 बजे आएगी और आनंद विहार स्टेशन रात 1:50 बजे पर पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 04548 तीन नवंबर दोपहर 3:00 बजे आनंद विहार स्टेशन से चलेगी और कानपुर सेंट्रल रात 9:45 बजे पहुंचेगी यहां पर 10 मिनट के विराम के बाद अगले दिन पटना सुबह 7:00 बजे पहुंचेगी।#Kanpurcentralstation #railwaylatestupdate

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *