रिलायंस जिओ (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों को डाटा के लिए परेशान ना हो इसके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। रिलायंस जिओ द्वारा Emergency data Loan का ऑफर पेश किया गया है इस ऑफर के तहत जिओ यूजर्स को (instant data loan) इंस्टेंट डाटा लोन किसी भी वक्त ले सकेंगे। अगर आपका डाटा खत्म हो जाता है उसके बाद भी आप डाटा यूज कर सकते हैं। इस ऑफर का सबसे खास बात यह है कि जिओ यूजर्स डाटा लोन लेने के बाद पेमेंट बाद में कर सकते हैं। यह ऑफर जिओ यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा जिनका डेली बेसिस वाला डाटा खत्म हो जाने के बाद परेशान हो जाते हैं। आइए आपको बताते हैं कि यह इमरजेंसी डाटा लोन आप कैसे ले सकते हैं।

इस ऑफर के तहत इमरजेंसी डाटा लोन Recharge Now और Pay Later का सुविधा दे रहा है यह सफर के साथ अपने प्रीपेड यूजर्स को जिओ 5 इमरजेंसी डाटा लोन पैक उधार लेने के लिए इजाजत देगा। ऑफर में ग्राहक को 1GB डाटा देगा और एक पैक की कीमत एक ₹11 चुकाना पड़ेगा। आपको 1GB डाटा के लिए एक ₹11 देना होगा।

इस ऑफर का लाभ ऐसे उठाये-

-इस ऑफर का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको माय जिओ के ऐप को डाउनलोड करना होगा।
-ऐप ओपन होने के बाद आपको टॉप लेफ्ट में दिया गया मेनू पर क्लिक करना होगा।
-अब आपको दिख रहे Emergency data loan का ऑप्शन को चुनना होगा।
-Emergency data loan आगे Proceed का बटन दबाना होगा।
-इसके बाद Emergency data का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
-ऑफर का लाभ लेने के लिए Activate Now पर क्लिक करने के बाद आपको यह ऑफर मिल जाएगा।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *