गोरखपुर से शुरू होगी 2 नई शानदार एक्सप्रेस ट्रेन, लिजीए रूट और ठहराव की पूरी जानकारी

सी पी आर ओ पंकज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 22424/ 22423 अमृतसर गोरखपुर अमृतसर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन बनाने का फैसला किया है। योजना के अनुसार यह ट्रेन 7 अगस्त से प्रत्येक रविवार को अमृतसर से एवं 8 अगस्त से प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से चलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए इस ट्रेन का संचालन शुरू करने का फैसला लिया गया है।

 

# गोरखपुर के रास्ते कितनी ट्रेनों का होगा संचालन।

सिर्फ इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने अगले आदेश तक 2 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 14604/14603 नंबर की एक्सप्रेस सहरसा से अमृतसर के बीच तीन अगस्त से सप्ताह में एक दिन तथा 14618/14617 नंबर की एक्सप्रेस बनमंखी से अमृतसर के बीच एक अगस्त से प्रतिदिन चलेगी। इन ट्रेनों में सिर्फ साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

 

# इस शेड्यूल से चलेंगी ट्रेनें___

14604 नंबर की अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस तीन अगस्त से प्रत्येक बुधवार को दोपहर बाद 01.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा होते हुए दूसरे दिन सुबह 08.05 बजे गोरखपुर से छूटकर देवरिया, छपरा, मुजफ्फरपुर के रास्ते शाम 07.50 बजे सहरसा पहुंचेगी।

14603 नंबर की सहरसा- अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस पांच अगस्त से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 04.55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन खगड़िया, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान और देवरिया होते हुए दूसरे दिन सुबह 04.20 बजे गोरखपुर से छूटकर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर होते हुए रात 02.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

14618 नंबर की अमृतसर- बनमंखी जंक्शन एक्सप्रेस एक अगस्त से प्रतिदिन सुबह 06.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जलंधर सिटी, लुधियाना, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा होते हुए भोर में 03.15 बजे गोरखपुर से छूटकर देवरिया, भटनी, छपरा, सहरसा के रास्ते दूसरे दिन शाम 05.30 बजे बनमंखी पहुंचेगी।

14617 नंबर की बनमंखी- अमृतसर एक्सप्रेस तीन अगस्त से प्रतिदिन सुबह 06.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, छपरा, भटनी होते हुए रात 08.25 बजे गोरखपुर से छूटकर बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला और लुधियाना के रास्ते दूसरे दिन शाम 05.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

Leave a Comment