गोरखपुर महानगर की 15 सड़को व पार्को का नाम महापुरुषों के नाम पर होगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि शहर के वार्ड नंबर 6 राप्ति नगर फेज 4 स्पार्क स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और नगालैंड की रानी गाइदिन्ल्यू के नाम पर होगा, यही नहीं उनकी 3 फीट की ऊँची प्रतिमा भी पार्क में स्थापित किया जाएगा। कई पार्को में महापुरुषों की भी प्रतिमा स्थापित होगई इसके लिए नगर निगम की 26 वीं बैठक में सहमति बनी है।

बता दें कि वार्ड नंबर 31 कृष्णा नगर वार्ड के दिवंगत पार्षद आकाश चौहान सबी के नाम पर सड़क होगी, इनका निधन कोरोनावायरस के कारण हुआ था बोर्ड की बैठक में पार्षदों और उत्कृष्ट काम करने वालों को सम्मान किया जाएगा।

इस बैठक में उप सभापति ऋषि मोहन वर्मा, पार्षद जियाउल इस्लाम, बृजेश सिंह छोटू, राजेश तिवारी, अजय राय, कंचन लता सिंह, शकुन मिश्रा, जितेंद्र सैनी, रामलवट, देवेंद्र कुमार गौड़, मदन अग्रहरि, ओम प्रकाश शर्मा , रणंजय सिंह जुगनू मौजूद थे।

#इन सड़को व पार्को के नाम में होगा बदलाव 

#शक्ति नगर वार्ड नंबर 37 में काशी प्रसाद जायसवाल के नाम वाले पार्क में उनकी प्रतिमा स्थापित होगी।

#वार्ड नंबर 12 जनप्रिय बिहार में ईडब्ल्यूएस पार्क का नाम अमर शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा।

#वार्ड नंबर 12 जनप्रिय बिहार दिग्विजय नगर कॉलोनी में दिग्विजय नाथ स्मृति द्वारा से शिव मंदिर तक मार्ग का नाम ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ जी महाराज किया जाएगा।

#शक्तिनगर वार्ड नंबर 37 कॉलोनी के मुख्य मार्ग होते हुए जंगल सालिकराम के सेक्टर-3 तक की सड़क अब संत राधा बाबा के नाम से जाना जाएगा।

#जफरा बाजार चौराहे से गाजीपुर तक की सड़क अधिवक्ता कुंदनलाल खुलर के नाम से जाना जाएगा।

#वार्ड नंबर 69 की देवेंद्र प्रताप सिंह के मकान से त्रिलोकीनाथ शुक्ल के मकान तक के सड़क अवध नारायण धर दुबे मार्ग होगा।

#वार्ड नंबर 29 की आदर्श नगर पार्क को बांकेलाल तिवारी के नाम से होगा।

#वार्ड नंबर 12 जनप्रिय बिहार धोबी गली में गुलाबदत्त चौबे के मकान से मुख्य मार्ग तक का नाम संत गड़गे के नाम पर होगा।

#रुस्तमपुर हनुमान मंदिर से भव्य मैरिज हॉल तक सड़क का नाम लक्ष्मी नारायण मार्ग होगा।

#नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर से सहानी मैरिज हॉल की तरफ जाने वाली सड़क का नाम राम सिंह चौरसिया के नाम पर होगा।

#वार्ड नंबर 55 अलहदादपुर में मेवाती पूर में डॉ काक चौराहे से जगरनाथपुर डीवहारी माता मंदिर तक जाने वाली मार्ग को अब रंग नारायण पांडे के नाम से जाना जाएगा।

#वार्ड नंबर 40 दीवान बाजार में कस्तूरी प्रिंटर प्रेस से नई कॉलोनी में पार्क के तीनों तरफ मार्ग का नाम मुनीलाल जैन के नाम पर होगा।

#वार्ड नंबर 31 कृष्णा नगर में दिवंगत पार्षद आकाश चौहान सबी कुमार की आवास के पास की सड़क के नाम उनके नाम पर होगा।

#वार्ड नंबर 6 चरगवां स्पोर्ट्स कॉलेज के पीछे ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में पार्क का नाम गोबरी शर्मा कि नाम पर होगा।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *