गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र के लोगो को गर्मी से जल्दी राहत मिलने वाली है बता दे की मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडे ने अपने शोध से अनुमान जताया है कि जिले और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार से झमाझम बारिश हो सकती है। खुशी की बात यह है कि बारिश एक-दो दिन नहीं है बल्कि तीन से चार दिनों तक लगातार होती रहेगी। इस समय खेतों में धान बारिश के ना होने के चलते मुरझा गए हैं। जिले के लोग लगभग डेढ़ सप्ताह से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि गर्मी से तो बुरा हाल है ही किसानो की फसल भी खराब हो रही है।
मौसम विशेषज्ञ का ये है कहना-बारिश के इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म हो चुका है मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 19 जुलाई से गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने वाली है। यह बारिश 19 जुलाई से लगातार तीन-चार दिनों तक होगी। बारिश होने से किसानों को बड़ा ही लाभ मिलेगा बता दे कि किसानों का कहना है कि मंगलवार को यदि वर्षा होती है तो उनकी फसल बर्बाद होने से बच जाएगी। अगर बारिश नहीं होगी तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडे के अनुसार ओडिशा के पास एक सिस्टम बन रहा है जिसके चलते 19 जुलाई से गोरखपुर और आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। यही नहीं 19 जुलाई से लगातार 3 से 4 दिनों तक बारिश हो सकती है।