रेलवे अपडेट :- जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने में कोई कसर नहीं छोड़ती। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा एक और कदम बढ़ाया गया है । खबर मिली है कि रेलवे द्वारा 10 ट्रेनों के स्टॉपेज के समय को बढ़ा दिया गया है । विस्तारपूर्वक बताएं तो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार 31 अगस्त से रेलवे प्रशासन द्वारा देवरिया सदर, मऊ और वाराणसी स्टेशनों पर 10 ट्रेनों के स्टॉपेज को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है । पूर्व की बात करें तो पूर्व में इन स्टेशनों पर यह सभी 10 ट्रेनें 2 मिनट तक रूकती थी, लेकिन 31 अगस्त से यह ट्रेनें 5 मिनट तक इन स्टेशनों पर रुकेगी ।
# जानिए किन ट्रेनों के स्टॉपेज का बढ़ा समय___
* गाड़ी संख्या 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस देवरिया सदर 10.30 बजे पहुंचकर 10.35 बजे, मऊ जं. 08.55 बजे पहुंचकर 09.00 बजे तथा वाराणसी सिटी 07.32 बजे पहुंचकर 07.37 बजे प्रस्थान करेगी।
* गाड़ी संख्या 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस देवरिया सदर 16.25 बजे पहुंचकर 16.30 बजे, मऊ 18.05 बजे पहुंचकर 18.10 बजे तथा वाराणसी सिटी 19.50 बजे पहुंचकर 19.55 बजे प्रस्थान करेगी।
* गाड़ी संख्या 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस देवरिया सदर 21.00 बजे पहुंचकर 21.05 बजे प्रस्थान करेगी।
* गाड़ी संख्या 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस देवरिया सदर 07.40 बजे पहुंचकर 07.45 बजे प्रस्थान करेगी।
* गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस देवरिया सदर 16.30 बजे पहुंचकर 16.35 बजे प्रस्थान करेगी।
* गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस देवरिया सदर 13.45 बजे पहुंचकर 13.50 बजे प्रस्थान करेगी।
* गाड़ी संख्या 05155 छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी देवरिया सदर 20.05 बजे पहुंचकर 20.10 बजे प्रस्थान करेगी।
* गाड़ी संख्या 05156 गोरखपुर-छपरा विशेष गाड़ी देवरिया सदर 10.15 बजे पहुंचकर 10.20 बजे प्रस्थान करेगी।
* गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस देवरिया सदर 14.35 बजे पहुंचकर 14.40 बजे प्रस्थान करेगी।
* गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस देवरिया सदर 17.50 बजे पहुंचकर 17.55 बजे प्रस्थान करेगी।