दीपावली और छठ पर्व पर दिल्ली से गोरखपुर के बिच सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। जहां एक तरफ नियमित चलने वाली ट्रेनों में सीट फुल हो चुकी है यहां तक की वेटिंग भी नहीं मिल रही है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर के रास्ते दिल्ली के लिए 2 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा किया है।
पूजा स्पेशल ट्रेन टाइम टेबल
पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेन नंबर 01676 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर द्वीसप्ताहिक पूजा स्पेशल, यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार से 23:15 बजे से खुलेगी और दूसरे दिन मुरादाबाद 2:40 बजे, चंदौसी 3:22 बजे, लखनऊ 9:40 बजे, गोरखपुर 14:45 बजे, छपरा 18:10 बजे, हाजीपुर 20:45 बजे से चल 22:00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर -01675 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनस द्वीसप्ताहिक पूजा स्पेशल, यह स्पेशल ट्रेन ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक मंगलवार और शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 23:45 बजे से चलकर दूसरे दिन हाजीपुर 1:00 बजे, छपरा से 2:15 बजे, गोरखपुर से 5:15 बजे, लखनऊ से 12:00, चंदौसी से 18:52 बजे, और मुरादाबाद से 20:30 बजे से चल कर 23:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।आप को बता दें कि इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 10 और स्लीपर के 2 कोच मिलाकर कुल 24 कोच रहेंगे।
ट्रेन नंबर 04040 नई दिल्ली- बरौनी द्वी-सप्ताहिक स्पेशल, यह ट्रेन, 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से 19:25 बजे से खुलेगी। यहाँ से चलकर मुरादाबाद 22:38 बजे, दूसरे दिन बरेली 00.03 बजे, लखनऊ 3:40 बजे, गोरखपुर 9:15 बजे, सिवान 11:15 बजे, छपरा 12:05 बजे एवं हाजीपुर 13:30 बजे से होते हुए बरौनी 16:00 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर-04039 बरौनी-नई दिल्ली द्वी-सप्ताहिक स्पेशल यह ट्रेन, 19 अक्टूबर से 12 नवंबर 2022 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को बरौनी से 19:40 बजे से चलेगी और हाजीपुर 21:05 बजे, छपरा 22:35 बजे, सिवान 23:42 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर 1:30, लखनऊ 8:05 बजे, बरेली 11:37 बजे, मुरादाबाद 13:35 होते हुए दिल्ली 16:40 बजे पहुंचेगी।यात्रि जान ले कि इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 11, एसएलआर के दो कोच को मिलाकर कुल 24 कोच लगाए जाएंगे।