यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने सियालदह-गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल ट्रेन के संचालन को पांच अतिरिक्त यात्राओं के लिए बढ़ा दिया है। यह ट्रेन 03 10 17 24 और 31 जुलाई को पांच अतिरिक्त फेरे लगाएगी।
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल ट्रेन की आवाजाही पांच और फेरे के लिए बढ़ा दी है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 03131 सियालदह-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 03, 10, 17, 24 और 31 जुलाई को पांच अतिरिक्त फेरों के लिए किया जाएगा। इसी प्रकार वापसी यात्रा में 04, 11, 18, 25 जुलाई और 01 अगस्त को पांच अतिरिक्त फेरे के लिए 03132 गोरखपुर-सियालदह ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।
# गोरखपुर-नरकटियागंज आज रद्द रहेगा
रेलवे ने अपरिहार्य कारणों से 04 जुलाई को गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है। 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 05 जुलाई को नरकटियागंज से निकलने वाली ट्रेन भी रद्द कर दी गई है।
# सुभागपुर-गोरखपुर विशेष ट्रेन का यात्रा विवरण
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने 05447/05448 गोरखपुर-सुभागपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का सफर 07 जुलाई से गोंडा तक बढ़ा दिया है। 05477 जीकेपी-गोंडा विशेष ट्रेन 07 जुलाई से गोरखपुर से 05.50 बजे प्रस्थान करेगी और सुभागपुर से 12.52 बजे प्रस्थान करेगी और 13.15 बजे गोंडा पहुंचेगी। वापसी की यात्रा में 05448 गोंडा-गोरखपुर विशेष ट्रेन 07 जुलाई से 15.45 बजे गोंडा से प्रस्थान कर 16.05 बजे सुभागपुर से प्रस्थान कर 22.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
# *बलिया-पनवेल विशेष गाड़ी का संचलन छह से *
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए निर्णय लिया है कि 05193 बलिया-पनवेल समर स्पेशल ट्रेन बलिया से 16.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 20.20 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 06 जुलाई को 23.40 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन सतना से 02.25 बजे। यह कटनी से 03.37 बजे, जबलपुर से 05.10 बजे, इटारसी से 09 बजे, भुसावल से 14.25 बजे, नासिक से 17.43 बजे और कल्याण से 20.23 बजे निकलेगी और 21.45 बजे पनवेल पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05194 पनवेल-बलिया समर स्पेशल ट्रेन पनवेल से 23.15 बजे, कल्याण से 00.03 बजे, नासिक से 02.30 बजे, भुसावल से 06.10 बजे, इटारसी से 11.40 बजे, जबलपुर से 16.20 बजे, कटनी से 17.40 बजे निकलेगी। यह सतना से 19.30 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 23.50 बजे, वाराणसी से 02.30 बजे और गाजीपुर सिटी से तीसरे दिन 03.55 बजे प्रस्थान कर 04.55 बजे बलिया पहुंचेगी। इस ट्रेन में 02 एसएलआर/एसएलआरडी, 06 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी और 02 एसी तृतीय श्रेणी सहित कुल 20 डिब्बे लगाए जाएंगे।