कानपुर मेट्रो को लेकर आयी अच्छी खबर, मेट्रो कोच के बेड़े में शामिल होगी पांचवी……

कानपुर मेट्रो अपना ट्रेन के कोचो को बढ़ाते जा रहा है गणतंत्र दिवस की सुबह-सुबह पांचवी मेट्रो ट्रेन के कोच डिपो में पहुंच गए। आपको बता दें कि प्राथमिक कॉरिडोर के लिए तीन और ट्रेन के कोच आने अभी बाकी है। कानपुर मेट्रो ट्रेन के प्राथमिक कोरिडोर में 8 मेट्रो ट्रेनों की जरूरत बताया गया है। मेट्रो ट्रेन के पहले कोच 29 सितंबर को शहर आया था जिसके बाद चार और मेट्रो ट्रेन शहर आ चुका है। फिलहाल हर रोज कानपुर मेट्रो में लगभग 12 से 13 हजार यात्री सफर कर रहे हैं हालांकि शुरुआत में यात्रियों की संख्या ज्यादा थी। इसलिए अभी तीन ट्रेन का ही संचालन किया जा रहा है। पिछले साल 28 दिसंबर को मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन हुआ था उसके कुछ दिन बाद मौसम खराब हुआ और कोरोना संक्रमण फैल हो गया था। इसलिए मेट्रो में यात्रियों की संख्या कमी आयी है।

अधिकारियों के बताने के अनुसार मेट्रो ट्रेन के पांचवी ट्रेन के आने में ज्यादा समय लग गया और इसकी वजह खराब मौसम व कोहरा है। आए हुए ट्रेन के कोच को डिपो में उतरने के बाद इन कोचों को ट्रैक पर चलाने के लिए तैयार किया जाएगा। मेट्रो ट्रेन के कोच का वजन 40 टन है जिसे गुजरात के सावली स्थित प्लांट में बनाया जा रहा है। गुजरात के प्लांट में 26 फरवरी को लगभग 11 महीने पहले इन ट्रेनों को बनाने का काम शुरू हुआ था और इसी प्लांट से 39 ट्रेनों के कोच कानपुर के लिए आएंगे। आपको बता दें कि आने वाले ट्रेन के हर कोच में लगभग एक हजार यात्रियों के बैठने की क्षमता होती है। इस कोच की स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा अधिकतम चल सकती है।

Leave a Comment