कानपुर जयपुरिया रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या को देखते हुए ओवर ब्रिज बनाने की योजना चल रही थी।आपको बता दें कि टू लेन ओवर ब्रिज के इस प्रोजेक्ट को शासन के द्वारा वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है। कुल 59.95 करोड़ रुपए के लागत के इस प्रोजेक्ट को अनुमति देने के साथ-साथ 12.59 करोड़ रुपए बुधवार को आवंटित भी किया। इस टू लेन ओवरब्रिज को बनाने के लिए सेतु निर्माण निगम टेंडर की प्रक्रिया पर काम करेगा। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर इस पुल का शिलान्यास कराया जा सकता है।
आपको बता देंगे जयपुरिया रेलवे क्रॉसिंग लखनऊ रेल रूट पर पड़ता है जो की यह रेल रूट बहुत बिजी रूट है। इस रूट से लगभग 100 से ज्यादा ट्रेने गुजरती है जिसके वजह से यहां जाम लगते रहता है। ट्रेनों के बार बार आने जाने की वजह से फाटक भी बंद रहता है। कभी-कभी तो आधे घंटे से ऊपर भी फाटक बंद रहता है जिसके वजह से लंबा जाम लग जाता है। इस जाम में एंबुलेंस और अग्निशमन गाड़ी भी फस जाती हैं।यहां पुल बन जाने के बाद जाम की समस्या है समाप्त हो जाएगी। पुल की कुल लागत 59.95 करोड़ रुपए है।बनाए जाने वाला यह पूल 708 मीटर लंबा होने के साथ-साथ 7 मीटर चौड़ा होगा। यह फूल दो लेन का बनेगा। रेलवे के द्वारा भी इस पुल को बनाने की मंजूरी मिल चुकी है अब टेंडर की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। जिसके बाद पुल का निर्माण होगा।