कानपुर के इस रोड से जुड़ने वाली चारो हाईवे पे बनेंगे बस स्टेशन, शहर होगा जाम मुक्त, ये रही पूरी जानकारी

कानपुर शहर में आए दिन जाम लगते रहता है कभी-कभी जाम लगने से शहर की स्थिति बहुत ही गंभीर हो जाती है इसको लेकर हर तरह से शहर को जाम मुक्त हो सके इस इस पर योजना बनते रहता है। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। आपको बता दें कि सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक हुआ है जिसमें यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कानपुर आउटर रिंग रोड निर्माण के साथ साथ सभी परियोजनाओं के बारे में जानकारी लिया और योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिया है। शहर में आए दिन जाम लगते रहता है शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए आउटर रिंग रोड का निर्माण शुरू होने वाला है। आउटर रिंग रोड से जुड़ने वाले चारों हाईवे पर बस स्टेशन भी बनाया जाएगा। इसको लेकर ग्राम समाज की भूमि को चिन्हित करने का निर्देश भी दिया गया है।

समीक्षा बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रिंग रोड के किनारे विकास कराने को लेकर निर्देश दिया है। यही नहीं शहर के सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए भी निर्देश दिया है बैठक में निर्मित और निर्माणाधीन पुलों की जानकारी भी लिया और करबिगवा पुल कि निर्माण हर हाल में 30 जून 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिया है। जयपुरिया रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने से जाम लगते रहता है लोगों को यहां घंटों खड़ा रहना पड़ता है। रेलवे क्रॉसिंग पर जाम को खत्म करने के लिए जयपुरिया रेलवे क्रॉसिंग पर भी पुल बनना है जिसको लेकर उन्होंने निर्देश दिया है कि पुल निर्माण से पहले विद्युत पोल शिफ्ट किया जाए।

Leave a Comment