कानपुर के लिए अच्छी खबर है कानपुर की सड़कों पर जल्द ही 200 और सिटी बसें चलेंगी इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। खबर के अनुसार हर आपको बता दें कि कानपुर में दिन पर दिन यात्रियों की संख्या बढ़ते जा रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 200 और बसों की डिमांड का प्रस्ताव बनाकर नगरिया परिवहन निदेशालय को भेजा गया है। जिसमें 100 इलेक्ट्रिक बसें और 100 सीएनजी चालित बसे होंगी। बता दें कि यह प्रस्ताव जिला सड़क, परिवहन ट्रांसपोर्ट कमेटी की सर्वे रिपोर्ट के बाद भेजा गया है सर्वे रिपोर्ट में पाया गया कि कानपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से चलने वाले यात्रियों में 10 साल में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है।
वाहन घटे, बढ़ी यात्रियों की संख्या
कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार 72 सीएनजी बसें कानपुर में संचालित हो रही है प्रतिदिन बसों पर यात्री लोड 20 हजार हो गया है। पब्लिक ट्रासंपोर्ट से 6 लाख लोग वर्तमान में सफर करते है इसमें सबसे ज्यादा सवारी ढोने का कार्य ई रिक्शा और टेंपो की है। रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि साल 2012 में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से चलने वालों की संख्या डेढ़ लाख थी उस समय 300 सीएनजी बसें और 240 निजी बसे थी। वहीं वर्तमान में टोटल 230 बसें है और निजी बसों की संख्या घटकर 120 रह गई है। 2012 में टेंपो की संख्या 3860 थी जो इस समय घटकर 3615 रही रह गई है। यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रहा है लेकिन वाहन कम पड़ गए हैं ऐसे में जल्द ही 200 सिटी बसें ट्रांसपोर्ट के बेड़े में शामिल होंगी।
डिमांड के अनुसार नहीं चल रही है बसें
कानपुर के आउटर गुजैनी, बर्रा, गोपाल नगर, रूमा, महाराजपुर, सरसौल, पनकी, गंगागंज, आवास विकास, नानकारी, ज्योरा- ख्योरा क्षेत्रों में अधिक ट्रांसपोर्ट की जरूरत सर में बताई गई है क्षेत्रों में सार्वजनिक वाहन की संख्या कम होने से इन इलाकों में मांग के अनुसार बसें नहीं चल पा रही हैं। वही परिवहन विभाग ने डिमांड के अनुसार 28 रूट प्रस्तावित किए है बसों की डिमांड रूट के हिसाब से किया गया है।
हर 5 मिनट में मिलेंगी बसें
आपको बता दें कि कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार प्रस्ताव बनाकर निदेशालय को भेज दिया गया है बसों के आने से शहर के हर रूट पर बसें फैल जाएंगी, जिसके बाद हर यात्री को पांच-5 मिनट में बसे मिल सकेंगी। खबर यह भी है कि शहर में चलने वाले ऑटो टेंपो और रिक्शा को प्रस्तावित रूटों पर संख्या निर्धारित करके चलाने की योजना है।