UP ELECTION 2022:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव दिन पर दिन नजदीक आते जा रहा है ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगे पड़े हैं। आपको बता दे कि इसी बिच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले में 12 फरवरी को आ सकते हैं। लेकिन अभी यह सभा संभावित नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 12 फरवरी को कन्नौज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करने के लिए आ सकते हैं। जिला प्रशासन इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम अनुमति के लिए जिला अध्यक्ष ने प्रशासन को पत्र लिखा है यही नहीं जनसभा स्थल को लेकर अफसरों ने मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर के मैदान का निरीक्षण किया गया है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के आने को लेकर अभी कुछ कंफर्म नहीं है। लेकिन अफसरों के द्वारा की जा रही तैयारी को देखकर उनके आने की संभावनाएं बढ़ रही है। मंगलवार को एसडीएम राकेश कुमार त्यागी एसएसपी डॉ अरविंद कुमार सहित कुछ और अधिकारियों के द्वारा मां अन्नपूर्णा मंदिर के समीप मवेशी बाजार मैदान का निरीक्षण किया गया है। खबर के अनुसार मंच बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों के द्वारा जगहों की नाप भी लिया गया है। पार्किंग की व्यवस्था के लिए डीएन इंटर कॉलेज छात्रवास मैदान को बनाया जाएगा। छात्रवास मैदान की सफाई कराने पर काम शुरू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीओ ने कहां है कि यह कार्यक्रम सभावित है और तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री 12 फरवरी को तिर्वा आएंगे ऐसा भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया है सभा अनुमति को लेकर प्रशासन को पत्र लिखा है। सभा की अनुमति मिलते ही पीएम के इस कार्यकर्म को लेकर प्रोटोकॉल जारी कर दिया जायेगा। #UP VIDHAN SABHA CHUNAV 2022 #PM NARENDRA MODI KANPUR JAN SABHA

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *