अलर्ट-तेजी से फ़ैल रहा है यह वायरस, उत्तर प्रदेश स्वस्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, जाने कैसे फैलता है यह वायरस

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस ने टहलका मचाने के बाद अब एक दूसरा वायरस भी खूब तेजी से फैल रहा है जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया जा रहा है। बता दें कि विदेशों में अब मंकीपॉक्स का संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखने को निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ अगर लोगों में लक्षण दिखाई देता है तो नमूना संग्रहण और ऐसे मरीजों को भर्ती कराने के लिए अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने को निर्देश दिया गया है।ताकि मंकीपॉक्स जैसे अगर लक्षण दिखाई देते हैं तो उनकी जांच अच्छे से किया जा सके।

जाने कैसे फैलता है मंकीपॉक्स संक्रमण

मिल रही जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मंकीपॉक्स वायरस संक्रमण आंख नाक मुंह और कटे फटे अंगों के जरिए शरीर में एंटर होता है। यह वायरस संक्रमित जानवरो के काटने से या जानवर के खून या फिर शरीर के तरल पदार्थ से संक्रमण हो सकता है। मंकीपॉक्स संक्रमण को लेकर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने कोविड वार्ड में 6 वार्ड को रखा गया है ताकि मंकीपॉक्स जैसे संक्रमण मिलते हैं तो उन्हें आइसोलेट किया जा सके। मंकीपॉक्स संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। ताकि लोग इसके बारे में जान सकें और इससे लोग अपना बचाव कर सकें।

Leave a Comment