Google search history- आजकल कोई भी इंसान गूगल से अनजान नहीं है हम कोई भी चीज गूगल  सर्च कर लेते हैं पूछ लेते हैं  इसके अलावा भी हम गूगल के  न जाने कई सेवाओं का इस्तेमाल  भी करते हैं।  गूगल पर हम जो भी सर्च करते हैं वह सभी सर्च हिस्ट्री में मौजूद रहती हैं। गूगल की ओर से इस तरह के डाटा को सुरक्षित करने के लिए गूगल हमें पासवर्ड लगाने की सुविधा देता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी सर्च हिस्ट्री कोई और ना देख पाए तो हम आपको एक खास ट्रिक बताने जा रहे हैं।  जिसका इस्तेमाल करके आप अपने सर्च हिस्ट्री को सुरक्षित रख सकते हैं।  आइए हम आपको बताते हैं यह खास ट्रिक-

 

ऐसे लगाएं सर्च हिस्ट्री पर पासवर्ड

सर्च हिस्ट्री को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र पर जा कर यह activity.google.com खोलना होगा।  इसे खुलते ही आपको मैनेज माय एक्टिविटी वेरिफिकेशन (Manage my activity verification) का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना होगा।  इसके बाद अब आपको रिक्वायर एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन (Require extra verification) के ऑप्शन  पर क्लिक करके सेव ऑप्शन दबाना होगा।  अब ठीक इसके बाद  आपको अपना गूगल अकाउंट का पासवर्ड डालना होगा।  इन सभी  प्रक्रियाओं को करने के बाद अब आपका गूगल सर्च हिस्ट्री सिक्योर हो जाएगा।  आपको बता दें कि अगर आप अपना सर्च हिस्ट्री से जब भी पासवर्ड हटाना चाहेंगे तो इसी प्रोसेस को दोबारा करना होगा। 

 

गूगल सर्च अपडेट (Google Search Update):-

आप यह भी जान लीजिए कि गूगल ने अपने गूगल सर्च को अपडेट करने  के लिए कुछ महीने पहले घोषणा किया था। गूगल सर्च अपडेट हो जाने के बाद बाद उजर्स को काफी लाभ मिलने वाला है।  आपको बता दें कि जब भी किसी चीज के बारे में  यूजर गूगल पर सर्च करेंगे तो सर्च रिजल्ट में  राइट साइड कॉर्नर पर थ्री डॉट्स दिखाई देंगे।  थ्री डॉट्स पर क्लिक करते ही यूजर  अबाउट दिस रिजल्ट(About this result ) के पैनल पर चले जाएंगे और यूजर को रिजल्ट के स्रोत के बारे में जानकारी यहाँ मिलेगी ।  कंपनी ने यह दावा किया है कि इससे यूजर्स को बहुत ही लाभ  मिलेगा। 

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *