Software technology park in Kanpur news, job in kanpur-कानपुर में 10 हजार वर्ग मीटर भूमि पर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का स्थापना किया जाएगा। यह पार्क बन गया तो लगभग 5 सौ से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। दरअसल आपको बता दें कि नवंबर से पनकी स्थित अपट्रान एस्टेट के 10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस पार्क को बनाने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग ने अपट्रान एस्टेट भवन को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। वहीं इस पार्क को बनाने के लिए ₹25 करोड़ रुपए का खर्च बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन प्रबंधन यहां पर मूलभूत सुविधाएं करेगा,जब व्यापार बनकर तैयार हो जाएगा। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया को भवन को हस्तांतरण किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार बड़े तौर पर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का स्थापना करवाना चाहती है। सरकार का इस पार्को का स्थापना करने का मकसद यह है कि साइंस से बीटेक और एमटेक करने वाले सभी लोगों को नौकरी मिल सके। इस पार्क में अपनी कंपनी खोल सके। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन प्रबंधन के द्वारा अपट्रान एस्टेट के भूमि को 3 साल पहले टेक्नोलॉजी पार्क बनाने के लिए लिया गया था। यह भूमि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर ही लिया गया था। लेकिन आपको बता दें कि कार्यदाई संस्था के कारण यह प्रोजेक्ट अब तक पेंडिंग रहा। लेकिन अब काम शुरू कर दिया गया है। क्योंकि ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग ने भवन तोड़ने का काम संभाल लिया है। बहुत ही जल्द भवन निर्माण कराने के लिए कंपनी का भी चुनाव कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से दीपावली से पहले आधारशिला रखने का योजना भी बनाया गया है।

Rajan Sharma

Our motive to spread genuine and verified news of all over India.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *